कोरोना संक्रमण :  24 घंटों में 704 मामले और 28 मौतें

                                                 


नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। देश में कोरोना वायरस का कहर हर दिन तेजी से बढ़ रहा है स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 472 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 3,577 हो गया है। जिसमें से 3,030 मामले सक्रिय हैं. वहीं 83 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है, जबकि  267 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है।


दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने दिया एक लाख टेस्टिंग किट्स का ऑर्डर


तेलंगाना के सीएम ने की मोदी के लॉकडाऊन को आगे बढ़ाने की अपील


111 पर पहुंचा भारत में कोरोना को मौत का जानलेवा आंकड़ा।


भारत में 4281 तक पहुंचा कोरोना, पिछले 24 घंटों में 704 मामले और 28 मौतें।


गुजरात में महिला डॉक्टर पर कोरोना को लेकर कमेंट करने पर दंपत्ति की गिरफ्तारी


कोरोना ने दिलाई रिहाई, 430 कैदी निजी मुचलके पर रिहा


मुंबई में 26 नर्स और अस्पताल के तीन डॉक्टर को हुआ कोरोना संक्रमण एहतियानत 42 चिकित्सकों को क्वारंटीन में भेजा गया


भीलवाड़ा मॉडल ने कोरोना को हराया, देश में लागू हो सकता है ये ही मॉ़डल


उत्तर प्रदेश में लॉक डाऊन के नए मामले मिलने से सनसनी, लॉक डाऊन की अवधि पर होगा विचार।


उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह ने कोरोना के हालात को देखते हुए सूबे में लॉक डाऊन की अवधि को और बढ़ाने के संकेत दिए


देश में 4067 लोगों को हुआ संक्रमण, 76 फीसदी पुरुष, 47 प्रतिशत की  उम्र 40 साल से कम।


असम में तबलीग में शामिल हुए लोगों को आत्मसमर्पण की चेतावनी जारी।
पंजाब के मोहाली के मरीज को जोड़कर राज्य में कुल 16 मामले मिले। 
कर्नाटक में 12 नए मामले सामने आए,अभी तक के मामले 163 तक पहुंचे। 
शराब कंपनी बकार्डी ने सरकारी अस्पतालों के लिए 70,000 लीटर सेनेटाईजर देने का ऐलान किया।
कोरोना से जंग: सांसदों की सैलरी में 30% की कटौती, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति भी कम लेंगे वेतन।
पंजाब के मोहाली से एक और शख्स को कोरोना की चपेट में आया, पिता दिल्ली जमात में हुआ था शामिल।
पिछले 24 घंटे में असम में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया।
असम के राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कोरोना के 26 केस सामने आए, हमने अब तक 2000 टेस्ट किए। 
कर्नाटक में कोरोना के 12 नए केस, राज्य में अब तक कुल 163 मामले।
महाराष्ट्र में कोरोना के 33 नए मामले, अब तक राज्य में कुल 781 संक्रमित हुए।
स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी 19 केस पिंपरी और 11 मुंबई संक्रमित मामले आए सामने
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 14 नए मामले, अब तक राज्य में कुल 266 संक्रमित
गुजरात में कोरोना के 16 और नए पॉजिटिव केस सामने आया अब तक राज्य में कुल 144 मामले सामने आए।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 113 नए मामले सामने आए। इसके बाद अब तक यहां 748 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, वहीं 45 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस के कारण हो चुकी है यहां 24 घंटे में 13 मरीजों ने अपनी जान गवा दी।


राजस्थान में अब तक 266 संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के भोपाल में 17 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भोपाल में संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है। जिसमें से 20 लोग वह है जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे। राज्य में अबतक 150 से अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है।


वही तेलंगाना में कोरोना वायरस के 62 नए मरीज मिले हैं, इसके साथ ही राज्य में समक्रमितों की संख्या 283 हो गई है।राजस्थान के बीकानेर से 6 संक्रमित मामले सामने आए हैं। दरअसल 5 लोग उस 60 वर्षीय महिला के रिश्तेदार हैं जिसकी मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 266 हो चुकी है।


दिल्ली में 7 लोगों की मौत
पंजाब की बात करें तो यहां कोरोना वायरस की वजह से सातवां मौत हो चुका है एक 75 वर्ष की पठानकोट की रहने वाली महिला थी उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अमृतसर अब अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


उत्तर प्रदेश में अब तक 278 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 58 मामले सिर्फ नोएडा के हैं, वहीं बीते 24 घंटे में नोएडा से 8 नए मामले सामने आए हैं। नोएडा में अब कोरोना वायरस गांव झग्गियों तक भी फैल चुका है।


वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 58 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 19 मामले मरकज के तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। इसी के साथ दिल्ली में अब तक 503 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 320 लोग मरकज से जुड़े हुए हैं। राजधानी में अब तक सात लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है।


Post a Comment

أحدث أقدم