कोरोना संक्रमण: 30 हजार के नजदीक पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, 939 ने  तोड़ा दम


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर से 1396 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की मौत हुई है। वहीं पूरे देश में अब तक 27,890 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 20,486 मामले सक्रिय हैं। इनमें से इस खतरनाक बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 6,523 है, जबकि 881 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हुई है।


देश में कोरोना का आंकड़ा 29450 पहुंचा, 939 की मौत


आगरा में 8 नए मामले सामने आने के बाद 381 हुए कुल संक्रमित


नोएडा में 45 हॉट स्पॉट में सुधार, 14 हुए ग्रीन स्पॉट


राजस्थान में नए 49 मामले सामने आए


महाराष्ट्र में कोरोना के 552 नए मामले सामने आए


नोएडा के जिला अस्पताल में कोरोना के 8 मामले मिलने से हड़कंप 


सुधरते हालात, 85 जिलों में दो हफ्तों से और 16 जिलों में 18 दिन से कोई मामला नहीं


24 घंटे में देश में मिले 1396 नए केस, रिकवरी रेट 22.17 फीसदी पर पहुंचा


मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12 की मौत, अबतक कुल 5 हजार 407 संक्रमित।
इंदौर में कोरोना वायरस के 31 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 1207 हुई। 
अहमदाबाद में कांग्रेस पार्षद बदरूद्दीन शेख की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई


महाराष्ट्र में  24 घंटों के अंदर 440 नए मामले
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के 65 फ़ीसदी से ज्यादा मामले पांच राज्यों से में है और 78 फ़ीसदी मौतें भी इन्हीं राज्य में हो रही है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य में अब तक 8,068 लोग करोना की चपेट में आ चुके और 342 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 24 घंटों के अंदर 440 नए मामले और 19 लोगों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर गुजरात है जहां 3,301 संक्रमित लोग पाए गए हैं और 151 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तीसरे नंबर पर दिल्ली है जहां 2,918 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं जबकि 54 लोगों की मौत यहां हो चुकी है। वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1873 पहुंच गई है और अबतक पूरे सूबे में 30 लोगों की मौत हुई है।


लॉक डाउन का दिख रहा असर
केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का कहना है कि देश में पिछले 3 दिनों में मामले दोगुना होने की दर 10.5 दिन है और पिछले 7 दिन में यह दर 9.3 दिन है वही पिछले 14 दिन के लिए यह 10 8.1 दिन है इससे पता चलता है कि देश में लोग गाउन और क्लस्टर प्रबंध तथा कंटेंटमेंट स्ट्रैटेजी के कारण सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।


Post a Comment

और नया पुराने