कोरोना संक्रमण: 45 देशों ने भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की मांग की


नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। कोरोना से निपटने के लिए 45 देशों ने भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की मांग की है। हालांकि भारत 25 देशों को यह दवा देने की हामी भर चुका है। कनाडा और पौलेंड समेत कई देशों ने भारत से यह दवा मुहैया कराने की गुजारिश की है। इसको लेकर भारत सरकार अपनी घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विचार कर रहा है। 


बता दें कि हाल ही में भारत ने इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी थी, इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी ने हड़कंप मचा दिया। इसके बाद भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात पर लगी रोक को हटा दिया। इसको लेकर देश में विपक्ष ने मोदी सरकार की खूब आलोचना की। लेकिन, अब भारत से दूसरे देश भी यह दवा की मांग कर रहे हैं।


इतने देशों से दवाई की मांग को लेकर भारत पर भी दबाब देखने को मिल सकता है।  हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा बनाने वाली कंपनियों पर भी प्रेशर बढ़ सकता है। इसके साथ ही इसके पॉडर को निर्यात करने पर भी विचार किया जा रहा है। लेकिन सरकार को देखने होगा कि वह पहले अपने देश की जरुरतों पर विचार कर ही कोई बड़ा फैसला ले।


Post a Comment

أحدث أقدم