कोरोना संक्रमण: अब दिल्ली में प्राइवेट अस्पतालों को अधिग्रहित करेगी सरकार 


नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर के बीच केंद्र सरकार ने अब प्राइवेट अस्पतालों को अधिग्रहित करने का योजना तैयार कर ली है। इसके लिए दिल्ली उपराज्यपाल अनिल बैजल ने स्वास्थ्य विभाग को ऐसे प्राइवेट अस्पतालों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। 



साफ है कि दिल्ली में कोरोना को बढ़ते मामलों ने केंद्र और दिल्ली सरकार की नींदे उड़ा दी है। इसको लेकर अब प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेने की योजना बनाई जा रही है। खास बात यह है कि अभी कोरोना से सारे मामले सरकारी अस्पतालों में देखे जा रहे हैं। ऐसे में कुछ प्राइवेट अस्पतालों पर गौर किया जा रहा है, जो कोरोना के केसों बेहतर तरीके से हैंडल कर सकेंगे।



इसके लिए सरकार कुछ कड़े कदम  भी उठा सकती हैं। माना जा रहा है कि सरकार ऐसे प्राइवेट अस्पतालों को फिलहाल के लिए अपने हाथों में ले सकती है, जो सरकारी सहायता या सरकार की सस्ती जमीनों पर तैयार किए गए हैं। 



बता दें कि कोरोना पर सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3374 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 472 नए मरीज आए है। इसके साथ ही वायरस की वजह से अब तक 79 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 267 मरीज स्वस्थ हुए हैं।


Post a Comment

और नया पुराने