कोरोना संक्रमण: बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को देना होगा सेल्फ डिक्लेयरेशन : कलेक्टर

                                                   
जबलपुर/अक्षर सत्ता। कलेक्टर भरत यादव ने जिले के नागरिकों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की आज पुन: अपील की है। श्री यादव ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों एवं अन्य नगरीय निकायों में बाहर से आ रहे लोगों के मूवमेंट को देखते हुए प्रशासन के सामने हमारी चुनौती अब ज्यादा बढ़ गई है।
     श्री यादव ने कहा कि जिले में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का रिकार्ड रखा जा रहा है, उनकी ट्रेकिंग की जा रही है तथा प्रवेश मार्ग पर उनके स्वास्थ्य की जाँच भी की जा रही है। कलेकटर ने कहा कि जिले में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति के लिए सेल्फ डिक्लेयरेशन देना अनिवार्य किया गया है। ऐसे प्रत्येक व्यक्ति को पन्द्रह दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। यदि सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे सुखसागर मेडिकल कॉलेज में क्वारेंटाइन में रखा जायेगा।
     कलेक्टर ने बताया कि जिले में प्रवेश करने वाला व्यक्ति यदि अपने आने की सूचना छिपाता है तथा होम क्वारेंटाइन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करना है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जायेगी।
     श्री यादव ने कहा कि शहर और जिले के ऐसे क्षेत्रों में जहां लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन के ज्यादा मामले सामने आयेंगे उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया जायेगा और इन क्षेत्रों की दूध, दवा, फल-सब्जी और किराना दुकानों को बंद करा दिया जायेग । उन्होंने नागरिकों से अपने घरों में ही रहें और अपने एवं अपने परिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने का आग्रह किया है ।


Post a Comment

أحدث أقدم