कोरोना संक्रमण: बाहर से सब्जी लाने पर क्या करें,कितनी सावधानी जरूरी?


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। कोरोना संक्रमण के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग इसे फैलने से रोकने के लिए सबसे कारगर तरीका है। विशेषज्ञों के मुताबिक, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकता है। इस कोरोना संकट के बीच लोगों के बीच एक तरह से भय का माहौल है। घर में रहने से लेकर, छत पर टहलने और बाहर से जरूरी सामान लाने तक अपनी हर छोटी-बड़ी गतिविधि को लेकर लोग संशय में रहते हैं कि कहीं उन्हें कोरोना संक्रमण न हो जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण मंत्रालय के मुताबिक डरने की बजाय सावधानियां बरतने की जरूरत है। आइए यहां जानते हैं, कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों के मन में उठने वाले कुछ जरूरी सवालों के जवाब। 


विशेषज्ञ बताते हैं कि कोरोना वायरस अलग-अलग सतहों और वस्तुओं पर कुछ घंटों से लेकर कुछ दिन तक जिंदा रह सकता है। इसलिए विशेषज्ञों का कहना है कि घर में ऐसी सतहें जहां परिवार के सदस्यों का हाथ लगता हो, उन्हें सैनिटाइज करते रहें। अपने मोबाइल, टीवी रिमोट से कुर्सी, टेबल से लेकर दरवाजों के हैंडल तक साफ करते रहना चाहिए।


साबुन और हैंड सैनटाइजर में बेहतर क्या?
कोरोना वायरस से बचाव के लिए हैंड सैनिटाइजर और साबुन दोनों ही असरदार हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, कम से कम 60 फीसदी एल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर से हाथ धोना चाहिए। हालांकि त्वचा रोग विशेषज्ञों के मुताबिक सैनिटाइजर की अपेक्षा साबुन और पानी से 20 सेकेंड तक अच्छी तरह हाथों को धोना ज्यादा बेहतर है। अगर आप बार-बार वॉशरूम नहीं जा सकते तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


बाहर से दूध की थैली या सब्जी लाने पर क्या करें?
अगर आप बाजार से सब्जी लाए हैं या फिर मुहल्ले में ठेले वाले से सब्जी खरीदी है तो घर लाकर उसे गुनगने पानी से धो लें। हो सकता है कि सब्जी लेने आए कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित रहे हों और उनके खांसने या छींकने के दौरान सब्जियां भी वायरस के संपर्क में आ गई हों। सब्जियों की ही तरह आप दूध की थैली को भी घर लाने के साथ ही धो सकते हैं।


क्या सोसाइटी में घूमना सुरक्षित है?
सोसाइटी, मोहल्ले या कॉलोनी में रहने वाले लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है। सोसाइटी के पार्क, जिम या कॉमन एरिया में जाने से बचना चाहिए। कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले मरीज भी होते हैं, जिन्हें खुद के संक्रमित होने का भी पता नहीं होता है। ऐसे लोगों के संपर्क में आने से आप भी कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए सार्वजनिक जगहों पर बिना वजह घूमने या टहलने से बचें। 


Post a Comment

और नया पुराने