कोरोना संक्रमण: बिहार में कोरोना काफी हद तक काबू में



नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। देश के प्रमुख या चुनिंदा शहरों के सभी नाम इन दिनों कोरोना के हॉट स्पॉट्स की गिनती में आ चुका  है। मगर सबसे लचर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बदनाम बिहार में अभी भी कोरोना के मामलों को काफी हद तक काबू में रखा गया है।


आंकड़ों के लिहाज से बिहार कोरोना के मुकाबले काफी स्वस्थ और ताकतवर इमेज बनाकर सामने आया है। पूरी दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्या 20 लाख 19 हजार को पार कर चुकी है और एक लाख 29 हजार लोग इससे जान गंवा चुके हैं। भारत में 11933 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 392 की जान जा चुकी है। मगर बिहार में अभी तक सिर्फ 66 मामले सामने आए हैं जिनमें से 29 ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं।


पूरे सूबे में अभी तक सिर्फ 1 मौत कोरोना के कारण हुई है। पूरे बिहार के 1032 अस्पतालों में 5510 बेड उपलब्ध हैं। हालांकि अभी टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ने पर राज्य की सही तस्वीर सामने आ पाएगी, मगर अभी तक उपलब्ध आंकड़ों में बिहार को काफी बेहतरीन स्थिति में रखा जा सकता है।



कोरोना से लड़ने में सबसे आगे बिहारी, भागे बीमारी
हालांकि बिहार देश के सबसे पिछड़े राज्यों में गिना जाता है, मगर यहां के 38 जिलों में से 27 जिले कोरोना से पूरी तरह मुक्त बने हुए  हैं। हालांकि ऐसे में बिहार को ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि तबलीगी जमात सरीखे संगठन ऐसे ही राज्यों को अपना निशाना बना रहे है जहां कोरोना के कम मामले सामने आते हैं।



दीगर बात है कि पहले मुंबई और अब दिल्ली में ऐसी कोशिशें देखी जा सकती हैं जहां किसी भी तरह बिहार के लोगों को दूसरे शहरों से फौरन वापस भेजे जाने की बेजा हरकतें सामने आ रही हैं। इसके बाद कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी होती जाती है। अभी तक एक के बाद एक देश भर में कई मामले इसी तरह के सामने आ चुके हैं। मगर फिलहाल तक बिहार ने खुद को काफी संभाल कर रखा है।  


Post a Comment

أحدث أقدم