नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। कोरोना के कहर को रेखांकित करने के लिए केंद्र सरकार ने 170 जिलों की फेहरिस्त तैयार की है। मगर ये ही सूची चिंता का विषय बन चुकी है। दरअसल इन जिलों की लिस्ट में से 123 जिले रेड जोन में रखे गए हैं। सभी प्रमुख शहरों को इन जिलों की लिस्ट में शामिल किया गया है। इस लिस्ट से कोरोना की गंभीरता को समझा जा सकता है।
कोरोना के संक्रमण के फैलने के फौरन बाद निजामुद्दीन मकरज की हरकतों का खामियाजा अब पूरा देश भुगत रहा है। कई जिलों में 90 से 95 प्रतिशत मरीजों के पीछे मरकज की जमात का हाथ सामने आ रहा है। वहीं आखिरकार जमात की ये वाहियात हरकत देश के लगभग सभी प्रमुख जिलों को अपनी चपेट में ले चुका है। हालांकि जमातियों की हरकतों पर पर्दा डालने के लिए अब दिल्ली सरकार की पहल पर मरकज के जमातियों का नाम इन आंकड़ों से छुपा लिया गया है।
80 फीसदी केस मिलने शहर हॉट स्पॉट में शामिल
पूरी दुनिया पर अपना जानलेवा कहर बरपाने वाले कोरोना ने देश के सभी प्रमुख जिलों को अपने शिकंजे में कस लिया है। दिल्ली के नौ जिलों समेत देश के सभी बड़े शहर और महानगर कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं। शहर के प्रमुश शहरों में मुंबई, कोलकाता ,बेंगलुरु ,हैदराबाद, चेन्नई, जयपुर और आगरा सरीखे सभी हॉट सिटी अब हॉट स्पॉट बन चुके हैं। रेड जोन में सिर्फ उन जिलों को रखा गया है जहां 80 फीसदी केस मिले हैं।
एक टिप्पणी भेजें