कोरोना संक्रमण: देश में अबतक 11,439 लोग संक्रमित, 377 की मौत


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। देश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण का बढ़ता आंकड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1476 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं।


वहीं 29 लोगों ने अपनी जान गवा दी। एक दिन में इतने मामलों का आना अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अब तक पूरे देश में इस खतरनाक वायरस से 11,439 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 9,756 लोग सक्रिय हैं, वहीं इससे 377 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1306 लोग ठीक हो चुके हैं।



 देश के 170 जिलों की लिस्ट में से 123 जिले रेड जोन घोषित।


बिहार में अभी तक सिर्फ 66 मामले सामने आए हैं जिनमें से 29 ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं।


केंद्र सरकार ने 170 जिलों की फेहरिस्त तैयार की


कोरोना के गंभीर मरीजों की प्लाज्मा तकनीक से होगा इलाज


जम्मू-कश्मीर में 22 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 300 तक पहुंची। 


लखनऊ की मस्जिद में 12 जमाती मिले कोरोना पॉजिटिव


जानलेवा कोरोना से मौत का कहर जारी, कर्नाटक में 11वीं मौत, 17 और मामले सामने आए


जारी है कोरोना के विषाणुओं की खोज का सिलसिला, मिले 6 नए विषाणु।


देश में संक्रमितों की संख्या 11439 है। पिछले 24 घंटे में 1076 मामले सामने आए हैं।


अब तक 1306 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 377 लोगों की मौत भी हुई है। 
यूपी राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से पहली मौत, 64 वर्षीय मरीज ने तोड़ा दम
कोरोना के चलते आईपीएल स्थगित
मुरादाबाद में एंबुलेंस पर हमला
दिल्ली में सोमवार के मुकाबले कम आए मामले
गुजरात में बुधवार को कोरोना के 56 नए मामले सामने आए, राज्य में कुल 695 मरीज, अब तक 30 लोगों की मौत।
मेघाल में पॉजिटिव डॉक्टर के संपर्क में आए 2 हजार लोग क्वारनटीन किए गए, 1 कोरोना मरीज की मौत हो गई।
मुंबई में एक अस्पताल के 10 स्टाफ पॉजिटिव पाए गए, मरीजों के संपर्क में आए थे।
दिल्ली की स्थिति में सुधार
इस बीच दिल्ली से एक अच्छी खबर सामने आई है यहां पिछले 24 घंटे में सिर्फ 51 नए मामले दर्ज हुए हैं जो कि अब तक आ रहे आंकड़ों में से कम है सोमवार को दिल्ली में 356 नए मामले सामने आए थे इससे यह संकेत मिल रहा है कि दिल्ली में लोग डाउन और हॉर्स पोर्ट की नीति फायदेमंद साबित हो रही है।


देश में तीन मई तक लॉक डाउन
कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। बावजूद हर दिन हर राज्य से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। लॉक डाउन की घोषणा के बाद मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ जुट गई और सभी अपने घर भेजने की मांग करने लगे, यही नजारा सूरत के बादशाह इलाके में रहा जहां पर प्रवासी मजदूर सड़कों पर आ गए।


Post a Comment

और नया पुराने