नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। देश में हर दिन कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। संपूर्ण लॉक डाउन के बावजूद इस पर काबू नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अब तक 5,865 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 169 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 478 लोग ठीक हो चुके हैं। इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। बीते 24 घंटे में मुंबई में 72 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1100 के पार जा चुका है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 549 नए मामले सामने आए हैं वहीं 32 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए राजस्थान सरकार ने शहरी क्षेत्रों में लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुणे में आज तीन और लोगों की संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है। इसके साथ ही शहर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि राज्य में आज 12 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल सक्रिय मामले 80 हैं। वहीं तीन मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
कोरोन के बढ़ते कहर को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में संक्रमित लोगों की जल्द पहचान के करने के लिए रणनीति तैयार करने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों के अधीक्षकों व चिकित्सा निदेशकों के साथ बैठक की।
देश में जरूरी उपकरणों का स्टॉक मौजूद, PPE और वेंटिलेटर की आपूर्ति शुरू: स्वास्थ्य मंत्रालय
अफवाहों पर यकीन ना करें, सिर्फ सरकार की बातों पर भरोसा करें
डॉक्टर की सलाह के बिना ना लें हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन: स्वास्थ्य मंत्रालय
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 430 हुई, सुबह से अब तक 47 मामले
राजस्थान के जोधपुर में हाउस टू हाउस स्क्रीनिंग कर रहा डॉक्टर कोरोना वायरस से पॉजिटिव
जयपुर में बढ़ाया गया कर्फ्यू का दायरा, खोह नागोरियान इलाके में भी लगा कर्फ्यू
राजधानी में अब तक 669 कोरोना मरीजों में मरकज के 426 पॉजिटिव।
मध्य प्रदेश के खंडवा में पांच नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए।
बिहार के सीवान में एक ही परिवार की चार महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई, राज्य में 43 लोग हुए संक्रमित।
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39 हुई, नवादा में तबलीगी जमात का एक सदस्य पॉजिटिव मिला।
एक दिन में मध्य प्रदेश में 16, दिल्ली में 91, आंध्र प्रदेश में 15, कर्नाटका में छह राजस्थान में 5 नए मामले सामने आए हैं वह पुणे में 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हो गई है।
झारखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं, इनमें 5 नए केस रांची के हिंदीपीढ़ी एरिया के हैं और वही 4 नए केस बोकारो के हैं। यह परिवार उस परिवार के रिश्तेदार हैं जो कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसी के साथ झारखंड में 13 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इसके अलावा पंजाब में 16 नए मामले सामने आए हैं और यहां कुल मरीजों की संख्या यहां 116 हो गई है।
एक टिप्पणी भेजें