कोरोना संक्रमण: देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6761, अब तक 206 लोगों ने तोड़ा दम


नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। देश में कोरोना वायरस को रोकने के कई इंतजाम और प्रतिबंध के बावजूद यह वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। कई राज्यों में इसने हाहाकार मचा दिया है, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 896 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 37 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा देशभर में अब तक 6761 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 6039 सक्रिय मामले है, वही 206 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस के कारण जा चुकी है, जबकि 516 लोग ठीक हुए हैं। सबसे ज्यादा हालात महाराष्ट्र में खराब है यहां एक दिन में 162 मामले सामने आया हैं।


पंजाब सरकार ने 1 मई तक लॉकडाउन/कर्फ्यू को बढ़ाने का लिया निर्णय।
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर साफ कर दिया है कि अभी इस संक्रमण की पहुंच देश के सामुदायिक ट्रांसमिशन तक नहीं है। सामुदायिक स्तर पर पहुंचने पर सरकार नागरिकों को सूचित करेगी।
राजस्थान में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए, राज्य में कुल 520 हुए संक्रमित।
कर्नाटक में 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, राज्य में कुल 207 लोग संक्रमित।
बिहार में पिछले 24 घंटो में 17 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 60।
राजधानी में अब तक 720 कोरोना मरीजों की संख्या इनमें से 22 ICU में भर्ती हैं।
राजस्थान में 26 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। राज्य में कुल 489 संक्रमित।
भोपाल में कोरोना संक्रमण के 14 नए केस मिले, कुल 112 संख्या हुई संक्रमित।
मुंबई के धारावी में पांच नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई
सीवान में एक ही परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, बिहार में संक्रमितों की कुल संख्या 60 हुई।
भारत में पिछले 12 घंटों में कोरोना के 547 नए केस, 30 की मौत, कुल संक्रमित करीब साढ़े छह हजार 
असम में कोरोना से पहली मौत हुई, सऊदी से आया था शख्स।
बोकारो में एक और कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है, झारखंड में अब तक 14 लोग संक्रमित हुए।
जयपुरमें कोरोना वायरस के चलते 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। 
राज्यों में बढ़ रहा कोरोना का कहर
वहीं राजस्थान में 47, गुजरात में 55, कर्नाटका में 10, बिहार में 12, पंजाब में 8, ओडिशा में दो, झारखंड में चार, मध्य प्रदेश में 6 और छत्तीसगढ़ में एक मामला एक दिन में सामने आया है। वहीं कोरोना वायरस से झारखंड में कल पहली मौत हुई है।


ओडिशा में चार नए संक्रमित मामले पाए गए हैं, इसके साथ ही राज्य में कुल 48 लोग इस वायरस की चपेट में है मध्य प्रदेश की बात करें। तो इंदौर में 22 नए संक्रमित मामले मिले हैं। इसके साथ ही इंदौर में 225 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 23 लोगों की अब तक जान गई है, महाराष्ट्र के पुणे में अब तक 25 लोग लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं पुणे में अब तक 209 लोग संक्रमित है।


Post a Comment

और नया पुराने