कोरोना संक्रमण: देशभर में 33,304 हुई मरीजों की संख्या, अब तक 1,081 की मौत


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है। पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,304 हो गया है जिसमें से 23,724 मामले सक्रिय हैं। मरने वालों का आंकड़ा 1,081 पर पहुंच गया है जबकि 8,499 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं।


भारत में एक अच्छी खबर यह है कि पिछले 15 दिनों में देश के करीब 25 राज्यों में हॉटस्पॉट जिलों की संख्या 170 से घटकर 129 हो गई है।


पश्चिम बंगाल में 105 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई।
राज्य में सबसे ज्यादा मामले सामने आने के बाद रांची के बॉर्डर पूरी तरह सील किए गए। 
रांची में तीन और मामले मिले, 111 पर पहुंचा झारखंड का आंकड़ा।
राजस्थान के 40 हजार प्रवासी अपने घरों के लिए रवाना।
महाराष्ट्र में संक्रमण का आंकड़ा दस हजार से पार
गुजरात में अभी तक कोरोना से 214 की मौत
राजस्थान में कोरोना के 118 नए केस, आज तीन लोगों की मौत।
हरियाणा के झज्जर में 9 सब्जी व्यापरियों समेत 10 लोग कोरोना से संक्रमित। 
मुंबई में कोरोना वायरस के 6644 केस, अबतक 270 लोगों की मौत।
लखनऊ में कोरोना वायरस के 151 केस, 63 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए। 
इंदौर में कोरोना वायरस के 19 नए केस, मरीजों की संख्या 1485 हुई। 
जोधपुर में एक ही दिन में 52 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि।
दिल्ली में 3,439 संक्रमित मामले
महाराष्ट्र राज्य जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है वहां अब तक संक्रमितों की संख्या 9,915 हो गई है और 432 लोगों की मौत अब तक हुई है। वहीं महाराष्ट्र में इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या 1,593 है। दूसरे स्थान पर गुजरात है जहां 4,082 लोग संक्रमित है जबकि 197 लोगों की मौत हो चुकी है इसमें पांच 527 लोग ठीक भी हुए हैं।


मध्य प्रदेश को पीछे छोड़ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ा 3,439 हो गया है वहीं मरने वालों की संख्या 56 है। जिसमें से अब तक 1092 लोग ठीक हुए हैं। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां 2,560 लोग करोना की चपेट में है, वहीं 130 लोगों ने अपनी जान गवा दी, जबकि 461 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा पांचवे नंबर पर राजस्थान है जिस जहां पर 2,438 लोग संक्रमित है जिसमें 55 लोगों की जान गई है 814 लोग ठीक हुए हैं।


Post a Comment

और नया पुराने