नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। दुनिया में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिससे पूरा विश्व ही त्रस्त है। दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा रिकार्ड 70 हजार को छू लिया है। जिससे WHO भी बेबस और लाचार हो गई है। पिछले साल दिसंबर में चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस ने अब तक दुनिया भर में तबाही मचा दी है। वहीं अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 12,77,580 हो गई है।
वहीं ब्रिटेन के लिये एक खुशखबरी है कि कोरोना से जंग में उसके प्रिंस चार्ल्स के स्वस्थ होने के बाद अब पीएम जॉनसन ठीक होकर जल्द ही अपना कार्यभार संभालेगें। उनकी नियमित जांच के बाद डॉक्टर ने संकेत दिया है कि ब्रिटिश पीएम जल्द ही अपने घर जा सकेंगे। पिछले कुछ दिनों से खुद को क्वारंटीन करके रहने वाले जॉनसन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डौनाल्ड ट्रंप ने भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।
उधर जापान भी अब इसकी चपेट से नहीं बच सका है। एक आंकड़े के मुताबिक, जापान में 3,000 लोगों के कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। माना जा रहा है कि वहां की सरकार देश में इमरजेंसी लागू कर सकती है। जो 6 महीने के लिये लागू रह सकता है। जापान के पीएम शिंजो आबे मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
बता दें कि इस खतरनाक वायरस की चपेट में अब तक 1,252,973 लोग आ चुके हैं वहीं 70,000 लोगों ने अपनी जान गवा दी, जबकि 259,692 लोग इससे ठीक हुए हैं। दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा अभी अमेरिका प्रभावित है, यहां पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 1200 लोगों की मौत हो चुकी है।
चीन में कोरोना वायरस के 39 नए मरीज फिर से सामने आए हैं। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं चीन में कोरोना का नया दौर शुरु न हो जाए
कोरना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को अस्पताल में भर्ती किया गया है, बता दें 10 दिन पहले उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
अमेरिका में 3 लाख से अधिक लोग संक्रमित
अमेरिका में जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अभी तक अमेरिका में 3 लाख से अधिक लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वही 9600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। यहां मरने वालों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। देश में 9/11 आतंकी हमले में मरने वाले लोगों की तुलना में इस वायरस से मरने वालों की संख्या ज्यादा हो गई है।
अमेरिका में सबसे ज्यादा प्रभावित शहर न्यूयॉर्क है जहां अब तक 1 लाख 20 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 4000 से अधिक यहां मौतें हो चुकी हैं। इसे लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगले 2 हफ्ते में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है।
इटली में 525 नई मौतें
इटली की बात करें तो यहां इस खतरनाक वायरस से 525 नई मौतें हुई है, इसी के साथ अब तक 15843 लोगों की जान यहां जा चुकी है। जबकि स्पेन में इस वायरस के कारण 674 नई मौतें हुई है, इसी के साथ यहां मरने वालों का आंकड़ा 12418 हो गया है।
अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद अब जर्मनी भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में तेजी से आने लगा है जर्मनी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार चली गई है। वही यूके के प्रधानमंत्री वारिस जॉनसन के कोरोना लक्षण दिखने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, पिछले महीने ही उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
वायरस से होने वाले मौत के आंकड़े में कमी
फ्रांस की बात करें तो यहां 357 नई मौतें हुई हैं हालांकि यह पिछले 2 हफ्तों के मुकाबले कम है, लेकिन फिर भी यहां मरने वालों की संख्या 8708 हो गई है। बता दें कि इटली में रविवार को पहली बार ऐसा हुआ है कि यहां इस वायरस से संक्रमित लोगों के होने वाले रोजाना मौत के आंकड़े में कमी आई है। इसके साथ ही दूसरे दिन भी लगातार बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आई है।
स्पेन में अब संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है, आज यहां 64 लोगों की मौत हो गई है बता दें कि यहां 3 अप्रैल को 850 और 4 अप्रैल को 749 लोगों की जानें गई थी वह यहां मरने वालों का कुल आंकड़ा 12000 के पार हो चुका है इसे देखते हुए यहां 25 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है।
إرسال تعليق