कोरोना संक्रमण: पाकिस्तान में नमाजियों ने पुलिस पर किया पथराव, महिला SHO घायल


नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। कोरोना वायरस के कारण देश ही नहीं पूरी दुनिया त्रस्त है। कोरोना से जंग तभी सफल होगी जब विश्व के किसी भी देश में वहां की सरकारों के साथ-साथ जनता भी आगे बढ़कर अपना योगदान देगी । लेकिन कई देशों में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने आज जुम्मे की नमाज घरों पर ही अता करने की हिदायत जारी की थी। लेकिन लोगों ने इसे अस्वीकार करते हुए भारी संख्या में न सिर्फ मस्जिदों में पहुंचे बल्कि पुलिस पर पथराव भी किया। जिसमें एक महिला SHO घायल भी हो गई। यह घटना सिंध प्रांत की है।


मालूम हो कि पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4600 हो गई है। जबकि अब तक 66 लोगों की मौत हो गई है। उधर इटली में भी वायरस का कहर जारी है। दुनिया में इटली ही एक ऐसा देश है, जहां कोरोना से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। हालांकि संक्रमित मरीजों की संख्या  में 1 लाख 43 हजार है,जो फिलहाल अमेरिका से कम है।  इस बीच इटली के लिये राहत की बात है कि पिछले दिनों से मौत पर ब्रेक लगा है। लेकिन इसके वाबजूद वहां की सरकार लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने पर विचार कर रही है। इस बाबत इटली के पीएम ग्युसेपे कोन्ते जल्द ही राष्ट्र के नाम संबोधन कर सकते है।


इस महामारी के कारण दुनियाभर में 91 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 15 लाख से अधिक कोरोना के संक्रमित मरीज बताए जा रहे हैं। जबकि 3 लाख से अधिक लोग इस गंभीर वायरस से ठीक हो चुके हैं। विश्व में सुपर पावर अमेरिका इससे सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। अमेरिका में 4 लाख से अधिक लोगों के कोरोना से संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, मौत के मामले में इटली इस समय टॉप पर चल रहा है। अकेले इटली में 18 हजार से अधिक मौतें हो चुकी है।


Post a Comment

और नया पुराने