कोरोना संक्रमण: पीएम के अपील पर लोगों ने 'आओ मिलकर दिया जलाएं देश से कोरोना भगाएं' का दिया संदेश


नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता।  देश फिर से महज 6 महीनें के भीतर ही एक बार फिर दीपावली सा माहौल बन गया है। इसके लिये समय भी पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तयकर दिया था। जैसे ही घड़ी में 9 बजा और लोग अपने घरों के बालकोनी के बाहर 9 मिनट के लिये ही सहीं दिया,मोमबत्ती,मोबाइल लाईट जलाकर एक सांकेतिक दीपावली मनाया।


पीएम मोदी ने बीते शुक्रवार को की थी अपील


फिर से लोगों का उत्साह देखने को मिला। देश भर में लोोगं ने अपने-अपने बालकोनी से बाहर आकर दिया जलाया। यह नजारा अदभुत रहा। यहां तक कि जिन लोोगं के पास दिया नहीं था, उन्होंने मोबाइल के फ्लश लाईट जलाकर ही अपना दीपोत्सव मनाया। लोोगं ने स्वतः ठीक 9 बजे घरों के लाईट बंद कर दिये। यहीं नहीं गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दिया जलाये।


मालूम हो कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को देश के लोगं से एक अपील की थी।जिनमें उन्होंने कहा था कि कोरोना के खिलाफ देश अंधकार से प्रकाश की तरफ जरुर जाएगा। इसके लिये आप सभी से रविवार रात9 बजे 9 मिनट दिया जलाएं। इससे पहले पीएम मोदी ने 22 मार्च को भी एक अनूठा प्रयोग करते हुए लोगों से थाली,थाली पीटने की अपील की थी। जो सफल रहा था।


पूर्व राष्ट्रपति समेत,विपक्षी दलों के नेताओं से की चर्चा 


इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व पीएम एचडी देवगोड़ा,मनमोहन सिंह से कोरोना कोलेकर चर्चा की थी। वहीं उन्होने मुख्यविपक्षी पार्टी कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी,मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, के चंद्रशेखर राव, स्टालिन और प्रकाश सिंह बादल से फोन पर ही सुझाव मांगे थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post