देहरादून/ अक्षर सत्ता। न्यूयार्क में स्थित ब्रोंक्स जू (चिड़ियाघर) में एक बाघ में कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव होने से दुनियाभर में वन्य जीवों को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। यह पुष्ट हो चुका है कि यह जानलेवा वायरस अब मानव के जरिये वन्यजीवों अथवा पशुओं को भी संक्रमित करता है। इसे देखते हुए केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय और केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) ने सभी प्रदेशों के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालकों को एडवाइजरी जारी कर हाई एलर्ट पर रहने को कहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड के सभी नेशनल पार्क, वन्य जीव विहार और चिड़ियाघरों में हाई एलर्ट घोषित किया है।
भारतीय केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की एडवाइजरी में कहा गया है कि ‘देशभर के चिड़ियाघरों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी लक्षण व असामान्य व्यवहार के लिए सीसीटीवी के माध्यम से चौबीस घण्टे जानवरों की निगरानी करें। अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में एक टाइगर कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया है। आशंका है कि टाइगर जू के किसी कोरोना वायरस पॉजीटिव कर्मचारियों के संपर्क में आने के बाद इस संक्रमण का शिकार हुई है।
राज्य के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजीव भरतरी ने कहा है कि सभी नेशनल पार्क, वन्य जीव विहार और चिड़ियाघरों में हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है। रात दिन वन्यजीवों की मॉनीटरिंग की जायेगी। सभी एहतियात करते जाने के निर्देश दिये गये हैं’।
भारत के इन तीन लैबों में होंगे वन्यजीवों और पशुओं के कोरोना वायरस टेस्ट
1-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (एनआईएसएडी), भूपाल, मध्य प्रदेश।
2- नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन इक्वाइंस (एनआरसीई), हिसार, हरियाणा।
3- सेंटर फॉर एनिमल डिजीज रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक (सीएडीआरएडी), इंडियन वेटेनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईवीआरआई), बरेली, यूपी।
एक टिप्पणी भेजें