कोरोना संक्रमण :सीएम उद्धव के आवास के पास चायवाला Corona पॉजिटिव, हड़कंप

                                       


नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। महाराष्ट्र के लिये अच्छी खबर नहीं है। राज्य में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। वहीं आज उस समय सनसनी फैल गई जब राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास के पास एक चायवाला कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद उस इलाके को सील कर दिया गया है।


राज्य में आंकड़ा पहुंचा 748


मालूम हो कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़कर 748 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य के 45 लोगों की जान चली गई है। जो देश में अब तक किसी भी राज्य के लिये सबसे बड़ा आंकड़ा है। लेकिन सीएम उद्धव ठाकरे के मातोश्री आवास के पास चाय के दुकानदार के कोरोना पॉजिटिव के केस मिलने से राज्य में हड़कंप मच गया है। बीएमसी ने तुरंत इलाके को सील कर दिया है।



बीएमसी ने इलाके को किया सील


हालांकि बीएमसी ने आनन-फानन में कदम भी उठाया है। जिसमें सील करने के अलावा नोटिस भी लगा दिया है। जिसके तहत लोगों से अपने घरों में रहने की अपील और नियमों की अनदेखी करने पर भारी जुर्माना लगाने की बात भी कही गई है। वहीं दक्षिण मुंबई के वॉकहार्ट हॉस्पिटल में 26 नर्स और 3 डॉक्टर के कोरोना संक्रमित पाये जाने से सभी 270 स्टाफ औऱ मरीजों के जांच के सैंपल भेजे गए है।


Post a Comment

أحدث أقدم