कोरोना वायरस का नया लक्षण, लाल उंगलियां होंगी कोरोना की पहचान


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। अब तक कोरोना वायरस के मरीजो में सूखी खांसी, बुखार, गले में खराश, थकान और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण देखे जाते थे लेकिन यूरोप और अमेरिका में कोरोना मरीजों में नए लक्षण सामने आए हैं।


यह लक्षण खासतौर पर बच्चों और युवाओं में देखे जा रहे हैं। मार्च के महीने में इटली के कुछ त्वचा विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के मरीजों के पैरों और उंगलियों में सूजन देखी गई और उनका रंग लाल होता देखा गया था।



कैसे हैं ये लक्षण
आमतौर पर ऐसा तब देखा जाता है जब ज्यादा ठंड होती है। ज्यादा ठंड से पैरों की उंगलियां सुन्न पड़ जाती हैं या पैरों में सूजन आ जाती है। लेकिन अब ये लक्षण इटली के कई कोरोना संक्रमित क्षेत्रों और अमेरिका के बोस्टन शहर में देखे जा रहे हैं।


ये वो क्षेत्र जहां कोरोना वायरस महामारी से गंभीर रूप से फैला हुआ है। इन लक्षणों के सामने आने के बाद डॉक्टर्स उन बच्चों को भी कोरोना वायरस का टेस्ट कराने की सलाह दे रहे जिनके पैरों में ऐसी सूजन देखी गई हैं।



पहले भी चेताया गया था
इस तरह के लक्षणों के सामने आने के पहले भी यूरोप के डॉक्टरों ने अपने यहां कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों में ऐसा ही एक अलग लक्षण देखा था। ये पहली बार था जब कोरोना के नार्मल लक्षणों के अलावा कुछ नए लक्षणों को भी खोजा गया था। इस बार यह करिश्मा यूरोपियन डॉक्टर्स ने ऐसा कर दिखाया था।


इन लक्षणों में कोरोना के मरीजों के पैरों में छोटे-छोटे घाव हो जाते हैं। डॉक्टरों की माने तो यूरोप में भर्ती हो रहे अधिकतर मरीजों के पैरों में ऐसे घाव देखे जा रहे थे। ये घाव पैरों की उँगलियों में या पैरों के तलवों में देखे जाते थे जो छोटे-छोटे गुलाबी रंग के होते हैं। इस बारे में यह भी बताया गया कि यह घाव मरीज के ठीक होते ही खुद-ब-खुद ही हो जाया करते थे।



क्या कहते हैं डॉक्टर
इस बारे में जनरल काउंसिल ऑफ कॉलेजेस ऑफ पोडियाट्रिस्ट के डॉक्टरों की माने तो, अगर आपके पैरों पर छोटे-छोटे लाल या गुलाबी घाव दिखने लगे तो समझ जाना चाहिए कि आप कोरोना की चपेट में आने वाले हैं। यह कोरोना के आने का पहला लक्षण होता है और इसके बाद कोरोना के बाकी लक्षण दिखने लगते हैं।


वहीँ डॉक्टर यह भी कहते हैं कि यह लक्षण एक वरदान की तरह है। जब पूरी दुनिया को इसके बारे में पता लगेगा तो कोरोना को जल्द ही रोका जा सकेगा। डॉक्टर्स कहते हैं कि हमें यह जिन लोगों में भी मिले वो सभी कोरोना संक्रमित थे।


दिया नया नाम
वहीँ, इस नए लक्षण के सामने आने के बाद अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी से जुड़े डॉक्टर्स ने इस लक्षण को 'कोविड टोज' नाम दिया है। और सभी कोविड टोज जैसे लक्षण पाए जाने वाले बच्चों को वाले कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी हैं।


जबकि इस लक्षण को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ त्वचा रोग विशेषज्ञ और दूसरे डॉक्टर्स के बीच लंबी बहस हो चुकी है। कुछ जानकारों का कहना है कि ये ठंड की वजह है और ऐसे लक्षण वाले बच्चों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे।


Post a Comment

أحدث أقدم