जबलपुर/अक्षर सत्ता। कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के आज 10 कर्मचारियों को निगमायुक्त श्री आशीष कुमार की पहल एवं निर्देश पर अपर आयुक्त राकेश अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह के द्वारा पुरूस्कृत किया गया। अपर आयुक्त अयाची ने प्रभारी सहायक सुरवाईजर चन्द्रमोहन, रामाराव रामलू, कोमल बैरागी, इमानियल, प्रवीण जोसेफ, अल्ट्रा क्लीन एंड केयर सुपरवाईजर हिमांशु, एच.एस. सर्विस सुपरवाईजर नितिन, रोहित, एबिल एवं रमेश गुप्ता आदि को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि निगम प्रशासन द्वारा घोषणा की गयी है कि प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के ऐसे 10 अधिकारियों कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा जिनके द्वारा इस संकट की घड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर शहर हित में स्वच्छता के लिए कार्य कर रहे हैं। आज उन्होंने सभी कर्मचारियों को इसके लिए शुभकामनाएं दी और उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा भी दी।
कोरोना योद्धाओं को नगर निगम प्रशासन ने किया सम्मानित
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
एक टिप्पणी भेजें