नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। जहां एक तरफ सरकार बार-बार देश की जनता से सोशल डिस्टेंसिंग रखने को कह रही है वहीं हमारे देश में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसा ही एक नजारा मंगलवार यानी कि 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में देखने को मिला। जी हां, मंगलवार की शाम अचानक बांद्रा स्टेशन पर हजारों की संख्या में मजदूर इकट्ठा हो गए जिसके बाद कोरोना वायरस का खतरा और बढ़ चुका है।
सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं वो बेहद डरावने हैं। वहीं बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर अपने घर जाने के लिए यहां पर इकट्ठा हुए थे। ऐसे में भीड़ को हटाने के लिए मुंबई पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।
इस पूरे मामले पर अब साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने अपना गुस्सा निकाला है।
जी हां, कमल हासन ने हाल ही में ट्वीट किया है जिसमें वह इस लापरवाही के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
वहीं कमल हासन के अलावा बॉलीवुड की मल्लिका शेरावत ने भी इसका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि क्या बता दें कि किसी ने या अफवाह फैलाई थी।
एक टिप्पणी भेजें