जबलपुर/अक्षर सत्ता। लॉक डाउन की अवधि बढ़ने के बाद अब पुलिस ने सख्ती भी बढ़ा दी है। शहर सहित ग्रामीण थाना क्षेत्रों में पुलिस ने चौराहों पर घेराबंदी करते हुए वाहन चालकों को रोका और बिना वजह घूमने वालों पर मामले दर्ज किए।
जानकारी के अनुसार जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने पर 21 मार्च से 15 अप्रैल तक 743 प्रकरण में 866 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270, भादवि के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि बिना वजह वाहनों में घूमने वालों के वाहन जब्त करते हुये 188 भादवि के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर गुटका, चाय-पान की दुकान खोलने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें