जबलपुर/अक्षर सत्ता। लॉक डाउन में जहां पुलिस गली से लेकर चौराहों तक मुस्तैद है, ऐसे में चोरी की वारदात भी हो रही हैं। लार्डगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने दो स्थानों पर वारदात को अंजाम दिया है।
थाना पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 12 बजे लक्ष्मीकांत खापरे ने लिखित शिकायत की कि वह मोहन रोड लाईन्स ट्रांसपोर्ट सावित्री टाकीज कंपाउण्ड स्माल वण्डर स्कूल के पास बल्देवबाग उखरी रोड में वह मैनेजर के पद पर कार्य करता है। विगत 6 अप्रैल को उसके प्रतिष्ठान के गोदोम की सीमेन्ट सीट को तोड़कर अंदर से अज्ञात चोर 63 हजार रुपए का सामान चुरा ले गए हैं।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज में पता चल रहा है कि चोर गोदाम में रात 9 बजे से 10.30 बजे के बीच वारदात करने घुसे थे।
पुलिस ने शिकायत पर पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।
निर्माणाधीन मकान में चोरी-
वहीं थाना लार्डगंज में ही एक अन्य चोरी की शिकायत मोहम्मद फैजान मंसूरी ने दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि वह सुहेब गौरी के यहां सुपरवाइजर का काम करता है, जिनका काम शताब्दीपुरम जेडीए बिल्ंिडग के सामने चल रहा था। मकान निर्माण से संबंधित समस्त सामान की निगरानी उसकी जिम्मेदारी थी , लाकडाउन हो जाने से काम रुक गया।
विगत 17 अप्रैल को जब वह मकान देखने गया तो वहां सामान रखने का कमरे का ताला टूटा था, अंदर से सीमेंट की बोरी, एसी फिटिंग की पाईप लाईन, सेंटिंग वाली लोहे की प्लेट, लोहे के टुकड़े, हेमर शीन सहित मिस्त्रियों के टूल्स आदि नहीं थे, चोरों ने करीब 45 हजार रुपए का सामान पार कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया है।
إرسال تعليق