लॉक डाउन में पुलिस से भिड़े, सात पर मामला दर्ज, मंडी मदार टेकरी में एक परिवार ने मचाया हंगामा

                                       
जबलपुर/अक्षर सत्ता। थाना हनुमानताल क्षेत्र अंतर्गत मंडी मदार टेकरी में पुलिस द्वारा लॉक डाउन की बार-बार की जा रही अपील की अनदेखी करते हुए एक परिवार पुलिस से भिड़ गया।
इस मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए सात लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मंडी मदार टेकरी में पुकिस द्वारा लॉक डाउन का पालन करने एनाउंस किया जा रहा था, तभी एक परिवार के सदस्य पुलिस से आकर वाद-विवाद करने लगे।
पुलिस के अनुसार मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने भीड़ लगाकर खड़े रहने के लिए मना किया था, जिसके बाद वहां परिवार के पुरुष और महिला सदस्यों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके बाद परिवार के सात सदस्यों पर के विरुद्ध धारा 188 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post