लॉक डाउन: तीन दिन खुलेंगे सिर्फ 9 पेट्रोल पंप


जबलपुर/अक्षर सत्ता। लॉक डाउन में सख्ती बरतने के लिए पेट्रोल पंपों को भी बंद ही रखा जाएगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने नगर निगम सीमा क्षेत्र वाले सिर्फ पांच पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति वाले आदेश जारी किए हैं। इन 9 के अलावा कोई अन्य पंप नहीं खोला जा सकेगा। वह भी अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों के लिए ही पंप को खोला जाएगा। हालांकि निगम सीमा क्षेत्र के बाहर स्थित गैस एजेंसियों को लॉक डाउन से मुक्त रखा गया है। एसएएफ पेट्रोल पंप रांझी, स्वरूप ऑटोमोबाइल गेट नंबर 2, तैयब अली पंप, मोटर मित्र पुराना बस स्टेंड, मेहता पंप यादव कॉलोनी, सेठी पंप मदन महल, गुलाटी पंप मदन महल, सिंघई पंप मेडिकल, किंग्सवे पंप सदर को खोला जाएगा।


Post a Comment

أحدث أقدم