लोकेश राहुल ने नीलाम किया अपना 2019 का विश्व कप बल्ला

       


मुंबई/अक्षर सत्ता। भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने अपने ब्रांड गली के साथ मिलकर अपना कई सामान नीलाम करने का फैसला किया है जिससे मिलने वाला पैसा अवेयर फाउंडेशन को जाएगा।


इस सामान में वो बल्ला भी शमिल है जो उन्होंने 2019 विश्व कप में उपयोग में लिया था।


हाल में अपना 28वां जन्म दिन बनाने वाले राहुल ने इस पर कहा, "मैंने अपने क्रिकेट पैड्स ,ग्ल्व्स, हेलमेट और मेरी जर्सी भारत आर्मी की साझेदारी के साथ देने का फैसला किया है। वह लोग इन सभी को नीलाम करेंगे और इसका फंड अवेयर फाउंडेशन में जाएगा।"


उन्होंने कहा, "यह फाउंडेशन बच्चों की मदद करता है। यह मेरे लिए बेहद खास है और मैं इससे बेहतर दिन नहीं चुन सकता।"


Post a Comment

أحدث أقدم