भोपाल/ अक्षर सत्ता। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 397 हो गई है। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य के 15 जिलों में कोरोना हॉट स्पॉट को सील किया जाए।
राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 397 हुई
प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 397 पर पहुंच गई है। महामारी के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए सीएम शिवराज चौहान ने 15 जिलों के हॉटस्पॉट सील करने का आदेश दिया है। इसके अलावा इंदौर में संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 221 हो गई है।
इन 15 जिलों को कोरोना हॉट स्पॉट के चलते सील किया गया है...
जबलपुर, ग्वालियर, खरगोन, मुरैना, शिवपुरी, बडवानी, बेतुल, विदिशा,
श्योपुर, छिंदवाड़ा, रायसेन, होशंगाबाद, खंडवा, धार, देवास
मास्क न लगाने पर होगी कार्रवाई
इसके साथ ही राज्य में कोरोना महामारी को रोकने के लिए घर से बाहर निकलने वाले सभी लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में जारी किए गए निर्दश में इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है।
إرسال تعليق