भोपाल/अक्षर सत्ता। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 76 हो गया है, वहीं इसके रोगियों की संख्या 1485 हो गई है। 138 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार राज्य मे कोरोना पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 1485 दर्ज की गई है। इंदौर अब भी मरीजों की संख्या में मामले में अव्वल बना हुआ है। यहां मरीजों की संख्या 897 हो गई है।
भोपाल में 254, जबलपुर में 21, ग्वालियर में छह, उज्जैन में 27, मुरैना में 16, खरगोन में 41, बड़वानी में 24 मामले सामने आए हैं। छिंदवाड़ा चार, विदिषा 13, होषंगाबाद 25, खंडवा 32, देवास 19, रतलाम नौ, धार 36, रायसेन 24, शाजापुर पांच, मंदसौर व आगर मालवा में आठ-आठ, श्योपुर व छिंदवाडा में चार-चार, अलिराजपुर तीन, शिवपुरी, सागर में दो-दो, बैतूल, टीकमगढ, राजगढ़ व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में मौत का आंकड़ा हो 76 गया है। अब तक इंदौर में 52, भोपाल में सात, उज्जैन में छह, खरगोन में चार और देवास में पांच व मंदसौर व छिंदवाड़ा में एक-एक मौत हुई है। वहीं अब तक 138 मरीज स्वस्थ हो चुके है। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 71 है। वही भोपाल में 31 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
إرسال تعليق