मेरठ/अक्षर सत्ता। मेरठ में कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी लेना शुरू कर दिया है। मेरठ में भाजपा महानगर अध्यक्ष का पीए भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गया, जिसके बाद पूरी भाजपा में हड़कंप है। सांसद एमएलसी समेत कई विधायकों ने खुद को क़वारन्टीन कर लिया है।
मेरठ में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 84 हो चुकी है। इस संख्या में इजाफा उस समय हुआ जब भाजपा महानगर अध्यक्ष के पीए और उसके भाई को भी कोरोनावायरस संक्रमण पाया गया। दरअसल भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के पीए विभांशु के पिता राकेश को कोरोनावायरस संक्रमण पाया गया था, जिसके बाद विभांशु और उसके परिवार को भी क़वारन्टीन कर लिया गया।
इनके जब कोरोनावायरस टेस्ट किए गए तो उसमें विभांशु और उसके भाई का टेस्ट पॉजिटिव आ गया।जिसके बाद से महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल और उनके परिवार को क़वारन्टीन कर दिया गया है। वहीं सांसद राजेंद्र अग्रवाल, एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, विधायक समेत कई अन्य लोगों को होम क़वारन्टीन रहने की सलाह दे दी गई है ।इसके अलावा भाजपा की कम्युनिटी के किचन को भी बंद कर दिया गया है ।भाजपा के महानगर अध्यक्ष पिछले कई दिन से अपने पीए के साथ कई कम्युनिटी किचन का दौरा किया था।
इसके साथ-साथ उन्होंने 16 अप्रैल को एडीजी प्रशांत कुमार के साथ पुलिसकर्मियों को पीपीई के किटें बाटी थी ।इसके अलावा भी कई अन्य कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष ने अपने पीए के साथ शिरकत की थी ।इसके बाद से पूरी भाजपा में हड़कंप का माहौल है।
वहीं स्वास्थ्य महकमे की भी चिंताएं बढ़ चुकी हैं। क्योंकि महानगर अध्यक्ष के पीए से जुड़े लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। उसने पिछले कई दिनों में कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी। इसलिए संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। फिलहाल भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के कोरोना टेस्ट के बाद पता चल सकेगा कि संक्रमण का खतरा भाजपा के ऊपर मंडरा रहा है या नहीं।
إرسال تعليق