मोमबत्ती जलाकर दिवंगत संतों को दी श्रद्धांजलि



जबलपुर/अक्षर सत्ता। सम्पूर्ण ब्राह्मण मंच और कमला नेहरू व्यापारी संघ ने कमला नेहरू नगर में मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। धनन्जय बाजपेई ने कहा कि संत समाज धर्म व संस्कृति के रक्षक हैं। आरोपियों ने जो किया है। क्षमा योग्य नहीं है। संत व साधु समाज को जीवन धारा वाह वेद पुराण आत्मशक्ति बल से परिचय कराते हैं जिस तरह यह घटना हुई वह अमानवीय और निंदनीय है राष्ट्र सभी का है, जिस तरह घटनाएं घट रही हैं, उसमें शासन प्रशासन प्रश्नचिन्ह के घेरे में है। इस अवसर पर पंडित अमित खम्परिया, धनन्जय बाजपेयी, डॉ. अरुण मिश्रा, यदुवंश मिश्रा, सुधाकर  मिश्र, रावेन्द्र तिवारी, बृजेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

أحدث أقدم