नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ़्तार, 440 नए मामले


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। आलम है कि लगातार यह प्रदेश देश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव संख्या में शुरु से ही सबसे उपर ही है। महज पिछल 24 घंटे में ही 440 नए केस सामने आने से राज्य में हड़कंप मच गया है।  वहीं 19 लोगों की मौत भी हो गई है।


बता दें कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में संक्रमितों की संख्या  5,407 पहुंच गई है। जिससे पूरे राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 8,068 पहुंचने से उद्धव सरकार की चिंता को ही बढ़ा दी है। पूरे राज्य में अब तक 342 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें सिर्फ मुंबई में ही 204 लोगों की जान गई है। वहीं अगर ठीक लोगों की बात की जाएं तो अब तक 1,188 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके है।


 इस बीच दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी के सफल होते देख राज्य में बीएमसी भी अपने अस्पतालों में इस नवीन तकनीक को हरी झंडी दी है। साथ ही राज्य में अब वैसे मरीज जो स्वस्थ हो चुके है उनसे  प्लाज्मा थेरेपी के लिये मदद लिया जा रहा है। लेकिन राज्य के लिये सबसे चिंता का सबब राजधानी मुंबई हैजहां के धारावी कॉलोनी में ही 241 लोग संक्रमित हो गए है। जबकि 14 लोगों की इस कॉलोनी में पॉजिटिव होने से मौत हुई है। यह कॉलोनी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-झोपड़ी मानी जाती है। यहां सघन आबादी होने से संक्रमितों के बढ़ने का खतरा लगातार बरकरार है। इसलिये वहां मरीजों को आइसोलेट करने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। अब सबकी निगाह सोमवार सुबह पर टिक गई है जब पीएम मोदी राज्यों के सीएम से कोरोना के संक्रमण से लेकर लॉकडाउन पर चर्चा करेंगे। तो उस कांफ्रेंसिंग में उद्धव ठाकरे के सुझाव भी महत्वपूर्ण होगा।


Post a Comment

और नया पुराने