नरसिंहपुर: खेत में सो रहे दो किसानों की हत्या 


नरसिंहपुर/गोटेगांव। नरसिंहपुर के गोटेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत जामुनपानी गांव के पास खेत में मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात दो  दो किसानों की धारदार हथियार से गला काट कर नृशंस हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी तब मिली जब मृतक के परिजन उनसे मोबाइल पर संपर्क न होने पर मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार पिपरिया लाठ गांव निवासी दो किसान मोहन उम्र 30 साल पिता हीरालाल विश्वकर्मा और कुंजी यादव पिता गणेश उम्र 18 साल दोनों देवेंद्र उर्फ गुड्डन पटेल के खेत को सिकमी पर लेकर खेती करते थे। मंगलवार रात 9  बजे दोनों अपने घरों से खाना खाकर खेत पर गए थे। दोपहर तक जब दोनों घर नहीं आए और मोबाइल पर संपर्क नहीं हुआ तो मोहन का पिता हीरालाल खेत पर गया जहां दोनों के शव पड़े हुए थे। हीरालाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के करीब 3  घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी गुरकरन सिंह और कलेक्टर दीपक सक्सेना भी मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post