नरवाई की आग से डेढ़ एकड़ की फसल खाक 



सिहोरा के ग्राम दिनारी खमरिया में घटना
जबलपुर/अक्षर सत्ता। प्रशासन की तमाम सख्ती और समझाईश के बाद भी खेतों में नरवाई में आग लगाने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। ऐसी एक घटना में सिहोरा के ग्राम दिनारी खमरिया में एक किसान की फसल खाक हो गई।
सिहोरा थाना में जानकी प्रसाद लोधी ने सूचना दी कि खिरका डोगरी हार में उसकी लगभग डेढ़ एकड़ के खेत में गेहूं की फसल लगी है, करीब 5-6 दिन पहले गेहूं की फसल काटकर लगभग 250 बोझा खेत में खलिहान बनाकर रखा था।
पीड़ित किसान ने बताया कि गांव के सौरभ पटैल ने फोन पर बताया कि तुम्हारे खेत में रखे गेहूं के बोझा में आग लगी है, उसने खेत जाकर देखा तो खेत में रखे पूरे गेहूं जल गये थे आग कैसे लगी है उसे जानकारी नहीं है, इस आग के कारण उसका करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।  
पीड़ित ने बताया कि पड़ोस के खेत में छोटेलाल पटेल के खेत में किसी ने नरवाई में आग लगा दी थी, जिससे उसकी रखी हुई गेहूं की फसल आग की चपेट में आ गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 435, 188 भादवि का मामला दर्ज कर लिया है।


 


Post a Comment

और नया पुराने