जबलपुर,अक्षर सत्ता। पाटन क्षेत्र के विधायक अजय विश्नोई ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में उपयोगी 800 लीटर हैंड सेनिटाइजर पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को प्रदान किया है। सेनिटाइजर पाटन के स्वास्थ्य कर्मियों सहित कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में लगे पाटन नगर परिषद एवं अन्य विभाग के अमले को उपलब्ध कराया जायेगा।
ब्लॉक मेडिकल आफीसर पाटन डॉ. आदर्श विश्नोई के मुताबिक विधायक अजय विश्नोई द्वारा उपलब्ध कराये गये सेनिटाइजर को 100-100 मिली लीटर की पैक में स्वास्थ्य सहित अत्यावश्यक सेवाओं में लगे कर्मियों के बीच वितरित किया जायेगा। इसके साथ ही विधायक के निर्देशानुसार बाहर से आ रहे मजदूरों के लिए सामुदायिक भवन और छात्रावास में भी छोटे-छोटे पैक के सेनिटाइजर रखा जायेगा। इन अप्रवासी मजदूरों को पाटन में इन स्थानों में रूकवाया गया है तथा विधायक द्वारा इनके भोजन की व्यवस्था भी की गई है। बीएमओ पाटन के मुताबिक विधायक श्री विश्नोई ने पाटन क्षेत्र की जरूरत के मुताबिक आगे भी सेनिटाइजर लगातार उपलब्ध कराया जायेगा। इसमें कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पाटन क्षेत्र में जगह-जगह रूके मजदूरों तथा गरीब एवं बेसहारा लोगों की भोजन की व्यवस्था भी विधायक श्री विश्नोई द्वारा की गई है । इसके साथ ही अनाज एवं राशन के पैकेट भी क्षेत्र में उनके द्वारा वितरित कराये जा रहे हैं।
إرسال تعليق