प्रतिदिन 5 वाहनों के माध्यम से होगी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति

 



जबलपुर/अक्षर सत्ता। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी निर्देशों के तहत् एवं प्रशासक   रवीन्द्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों को सुरक्षा की दृष्टि से होम कॉरेन्टाइन किया गया है, शहर में इस प्रकार के क्षेत्रों को हॉट स्पॉट/केंटॉनमेंट एरिया के रूप में चिन्हित किया गया है। होम कॉरेन्टाइन व्यक्तियों को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है और न ही इस क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति है। इन निर्देशों को पालन करने के लिए निगमायुक्त आशीष कुमार ने केंटॉनमेंट क्षेत्र के निवासियों को आवश्यक सामग्री पहुॅंचाने की योजना बनाई है। श्री कुमार ने बताया कि योजना के अनुरूप अब कॉरेन्टाइन व्यक्तियों को दैनिक जरूरत का सामान उनके घर पर ही उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए 5 वाहनों द्वारा आवश्यक खाद् सामग्री प्रातः 6 से 12 बजे दोपहर तक उपलब्ध कराई जाएगी के संबंध में व्यवस्था बना ली गयी है तथा अधिकारियों की विशेष डयूटी भी लगा दी गयी है। उन्होंने बताया कि वाहन में हरी सब्जियां, आलू-प्याज, फल, दूध, राशन  किराना से संबंधित समस्त प्रकार की खाद्य सामग्री होगी। यह सामग्री पूर्णता पैकिंग में होगी जिससे नागरिकों को विक्रेता द्वारा पैक सामग्री प्रदान की जावेगी जिसका उचित मूल्य विक्रेता प्राप्त करेगा, इस हेतु कार्यपालन यंत्री जी.एस. करावी, इन पाँचों वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी, बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह उक्त संबंधित व्यापारियों से समन्वय बनाकर सामग्री उपलब्ध कराएंगे। स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह समस्त वाहनों में सेनेटाइजेसन का कार्य ड्राईवर, कंडक्टर एवं विक्रेता को पी.पी.ई. किट एवं आवश्यक सुरक्षा संबंधी सामग्री उपलब्ध कराएंगे।


Post a Comment

और नया पुराने