नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। कोरोना संक्ररण के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार को लोगों की परेशानियों के साथ चेताने की बराबर कोशिश कर रहे हैं। देश के लोगों के साथ अब कांग्रेस नेता ने विदेश में रह रहे भारतीयों की दिक्कतों को सरकार के समक्ष रखने का प्रयास किया है। बता दें कि यूएई, ईरान, इराक और अफगानिस्तान में भारतीय अब देश लौटना चाहते हैं।
भारत सरकार इससे पहले चीन समेत कई देशों से भारतीयों को स्वदेश ला चुकी है, लेकिन अभी भी बहुत से लोग मिडिल ईस्ट के देशों में फंसे हुए हैं। उनके पास कोरोना की वजह से अब काम नहीं रहा है और ऐसे में उनका जीना मुहाल होता जा रहा है। इसको लेकर वे लोग वहां के दूतावसों से गुहार भी लगा चुके हैं। अब इसको लेकर राहुल गांधी ने आवाज उठाई है।
राहुल अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'कोविज 19 संकट और मध्य पूर्व में बंद होते बिजनेस की वजह से हजारों भारतीय कामगार भारी परेशानी में हैं और स्वदेश लौटना चाहते हैं। सरकार को क्वेराटीन योजना के साथ हमारे भाईयों और बहनों को इस जरूरत की घड़ी में वापस लाने के लिए फ्लाइट्स का इंतजाम करना चाहिए।'
उधर राहुल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, 'हम सरकार से अपील करते हैं कि इस संकट में आपातकाल राशन कार्ड जारी किए जाएँ।ये उन सभी के लिए हों जो इस लॉकडाउन में अन्न की कमी से जूझ रहे हैं।लाखों देशवासी बिना राशन कार्ड के PDS का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।अनाज गोदाम में सड़ रहा है जबकि सैकड़ों भूखे पेट इंतज़ार कर रहे हैं।अमानवीय!'
इस बीच, विदेश मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार भारत में फंसे विदेशियों को उनके देश पहुंचाने के लिए इंतजाम कर सकती है। विदेश मंत्रालय सूत्र बताते हैं कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से सैंकड़ों विदेशी नागरिक देश के विभिन्न राज्यों में फंस हुए हैं। विदेश मंत्रालय दूसरे देशों के दूतावासों से संपर्क में है और उनके देश में पहुंचाने के लिए इंतजाम की कोशिश में जुटा है। बताया जा रहा है कि विदेशी नागरिकों में 180 नागरिक पाकिस्तान से जुड़े हैं।
إرسال تعليق