नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या औऱ मौत दर को लेकर एक आंकड़ा जारी हुआ है चिंता पैदा कर दी है। विश्व भर में 7,000 संक्रमित मरीजों पर मरने वालों में भारत 239 के साथ सबसे आगे है। जबकि इसी 7,000 मरीजों पर अमेरिका,जर्मनी,फ्रांस,चीन में उतनी मौत नहीं हुई जितनी भारत में हुई है।
देश को सतर्क रहने की जरुरत
ऐसे में सरकार और जनता को अपनी पीठ थपथपानी नहीं चाहिये कि देश में कोरोना संक्रमित को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करने की जरुरत है। एक अध्ययन के मुताबिक जर्मनी में 7,000 संक्रमितों में 13 लोगों की ही मात्र जान गई है। जबकि दक्षिण कोरिया में मात्र 54 लोगों की मौत हुई। यह आंकड़ा यह भी बताता है कि भारत से इन देशों में मेडिकल सुविधा लाख गुणा है।
8,000 पार हुआ संक्रमित मरीजों की संख्या
उधर देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8,000 कोपार कर गई है। जबकि अब तक 273 लोगों की जान चली गई है। वहीं एक्टिव केस की बात करें तो 7,367 संख्या है। लेकिन आंकड़ा जारी होने के बाद भारत को ज्यादा सचेत रहने की जरुरत है। खासकरके लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को अब भी सचेत हो जाना चाहिये। क्योंकि भारत में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा है। लेकिन भारत से ज्यादा मृत्यु दर वाले देश की बात करें तो इटली, स्पेन, ब्रिटेन स्वीडन, नीदरलैंड, ब्राजील में ज्यादा है। अगर अमेरिका को देखा जाए तो 7,000 मरीजों में 100 लोगों की ही मौत हुई। जबकि चीन में मात्र 170 लोगों की मौत हुई।
إرسال تعليق