नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, त्रिपुरा और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के भाजपा अध्यक्षों, संगठन मंत्रियों/महामंत्रियों, पर्टी सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों से सीधी बात कर कोरोना से निबटने में पार्टी के सहयोग अभियान की समीक्षा की। नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तन-मन-धन से जरूरतमंद लोगों की सेवा में जी-जान से जुटे हैं।
जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्षों से बात कर की समीक्षा
कोरोना से लड़ाई में उनका धैर्य, संयम, परिश्रम और जीवट ही हमारी ताकत है। जब तक हम कोरोना को हरा न लें, तब तक हमें चैन से नहीं बैठना है। भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें मास्क के उपयोग को जन-अभियान बनाना है। स्वच्छता के संस्कार को बढ़ावा देना है। हम प्रत्येक दिन देश के पांच करोड़ जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा रहे हैं लेकिन हमें कोरोना से बचाव के हर पहलुओं को लेकर भी जनता में जागृति फैलानी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम सब को 'पीएम केयर्स फंड में बढ़-चढ़ कर सहयोग करना है ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत मोदी सरकार ने जन-धन खाता धारक 20 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में राहत पैकेज की पहली किस्त ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए आरोग्य सेतु नाम का मोबाइल एप लॉन्च किया है। यह लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण पकडऩे के जोखिम का आकलन करने में सक्षम करेगा। हमें इसे अपने-अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की अपील के अनुसार हम सभी को इसमें योगदान देते हुए कोरोना के अंधकार के खिलाफ अपने साहस और एकजुटता रूपी प्रकाश को प्रदर्शित करने के लिए हमें कल 5 अप्रैल को रात नौ बजे घर की लाइट बंद कर 9 मिनट तक मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाना है।
नड्डा ने कहा कि देश में कोरोना से लडऩे के लिए 1.52 लाख बेड्स, 4,307 अस्पताल, 33,000 आईसीयू बेड्स और 16,000 वेंटिलेटर तैयार हैं। रोज 10,000 पर्सनल प्रोटेक्शन किट तैयार हो रही है। पर्याप्त और फास्ट टेस्टिंग भी हो रही है, इसलिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें