सेनेटाइजेशन में कोई लापरवाही न बरतें: निगमायुक्त, 15 संभागों में किया गया सेनिटाइजेशन 


जबलपुर/अक्षर सत्ता। कोरोना जैसे वैश्विक आपदा से शहर के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने नगर निगम द्वारा प्रशासक रवीन्द्र कुमार मिश्रा एवं कलेक्टर  भरत यादव के मार्गदर्शन में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में निगमायुक्त आशीष कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सेनेटाइजेशन के कार्यो को अभियान के तौर पर करें और इस कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतें। जनहित के इस कार्यो में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं भी रूचि लें और पूरे शहर में सेनेटाइजेशन के कार्यो को गंभीरतापूर्वक पूर्ण कराएं । इन निर्देशों के तारतम्य में स्वास्थ्य विभाग के 25 कोरोना नियंत्रण टीम के सदस्यों को सभी 15 संभागों के वार्डो में भेजकर दुकानों, बाजारों, कॉलोनियों, एवं मुख्य मार्गो में सेनिटाइज का कार्य कराया। इस अवसर पर निगमायुक्त ने बताया कि 7 हाईप्रेसर जेटर मशीन के माध्यम से उपरोक्त कार्य कराया गया है।
अपर आयुक्त श्री राकेश अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सेनिटाइजेशन एवं सघन छिड़काव अभियान के प्रभारी अनिल बारी के द्वारा 7 संभागों के अलावा एल्गिन अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, विक्टोरिया अस्पताल के साथ साथ ललपुर, परसवाड़ा, तिलहरी और समस्त सब्जी मंडियों को भी सेनिटाइज करवाया गया। श्री बारी ने बताया कि सेनिटाइजेशन के लिए मुख्यालय स्तर पर गठित 100 स्वास्थ्य सैनिकों की टीम के द्वारा प्रतिदिन कराया जा रहा है। दोनो समय निगम के मुख्यालय सहित सभी संभागीय कार्यालयों को सेनेटाइज भी किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि संभागों में सेनिटाइज दवा सोडियम हाईपो क्लोराईड तथा हैण्ड सेनिटाइज की आपूर्ति भी की जा रही है और किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों में मुख्यालय में 20 श्रमिकों की 24 घंटे कार्य करने हेतु डयूटी लगाई गयी है।


Post a Comment

أحدث أقدم