शहर से शहडोल ले जा रहे थे सिरप, दो गिरफ्तार

                                   
हनुमानताल पुलिस ने जब्त किया 280 शीशी कफ सिरप
जबलपुर/अक्षर सत्ता। लॉक डाउन में नशे की दवाईयों की तस्करी पर पुलिस की सजग नजर है, पुलिस इसी चौकसी में हनुमानताल थाना टीम ने दो युवकों को दबोचा है, जो शहर से 280 शीशी कप सिरप शहडोल अवैध रूप से ले जाने की तैयारी में थे।
हनुमानताल थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद भानतलैया से सिंधी कैंप मार्ग पर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 09 एनएन 9549 को रोका गया, जिसमें दो युवक सवार थे।
तलाशी में ये किया बरामद-
पुलिस ने भानतलैया में नाकेबंदी कर दोनों युवकों को रोककर पूछताछ की, उन्होंने अपने नाम समीर वर्मा (27), व्योहारी जिला शहडोल एवं गजेन्द्र द्ववेदी (31), निवासी पपौंध जिला शहडोल, बताया। पुलिस ने तलाशी में गजेन्द्र द्विवेदी के पास से दो बैग में 280 शीशी कफ सिरप बरामद किए, जिनकी कीमत करीब 39 हजार 200 रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के पास सिरप ले जाने के कोई दस्तावेज भी नहीं मिले, लिहाजा पुलिस ने वाहन जब्त करते हुए दोनों के विरुद्ध धारा 188, 328 भादवि. एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत कार्यवाही करते की है, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


Post a Comment

أحدث أقدم