सूअर पालन वाले कमरे के ऊपर बना रहा था कच्ची शराब, बेलबाग पुलिस ने जब्त की 15 लीटर शराब

 



जबलपुर/अक्षर सत्ता। थाना बेलबाग पुलिस ने खटीक मोहल्ला में दबिश देकर एक युवक को शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है, पुलिस ने मौके से 15 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए हैं।
थाना प्रभारी समरजीत सिंह परिहार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि खटीक मोहल्ला निवासी शंभू सोनकर शराब बनाकर बेचता है। सूचना पर सुबह 9 बजे क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलबाग की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी।



मौके पर ये मिला-
पुलिस ने बताया कि मौके पर आरोपी शंभू के घर पर वह कच्ची शराब बनाते हुए मिला, वह अपने मकान के पीछे सुअर पालने के मकान के ऊपरी हिस्से में यह शराब बना रहा था। पुलिस ने 15 लीटर शराब जब्त की, जबकि तीन मटका लाहन नष्ट कराया। इसके साथ ही मौके से शराब बनाने के उपकरण, गैस भट्टी, सिलेण्डर, एल्यूमीनियम गंज, टीन का ड्रम, प्लास्टिक चुंगी, मग आदि जब्त किए। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।


Post a Comment

और नया पुराने