उरी में पाक की भीषण गोलाबारी


जम्मू/अक्षर सत्ता। पाक सेना ने उरी में भीषण गोलाबारी शुरु कर दी है। भारतीय फौज की ओर से भी तोपखानों का इस्तेमाल करते हुए जवाबी कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि पाक सेना आतंकियों को इस ओर धकेलने के लिए कवर फायर दे रही है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने बारामुल्ला जिले के उरी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। एलओसी पार से भारी गोलाबारी की जा रही थी। सेना की फील्ड इंटेलिजेंस यूनिट को इनपुट मिले हैं कि सीमा पार तैयार बैठे आतंकियों में ज्यादातर हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तायैबा के हैं। एलओसी पर नौशेरा और छंब के इलाके में भी लांचिंग पैड सक्रिय किए गए हैं, ताकि आतंकी घुसपैठ करने के बाद उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग की ओर पहुंच सकें।


Post a Comment

أحدث أقدم