उत्तरप्रदेशः अखिलेश यादव ने आजम खान की रमजान पर रिहाई की मांग की


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रमजान के पवित्र मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खाने को जेल से रिहा करने की गुहार लगाई है। उन्होंने राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि आजम खान को भी धार्मिक फर्ज अदा करने जेल से रिहा करना चाहिये। यह नेक काम होगा।


उन्होंने कहा कि यह पवित्र रमजान महीना में लोग इबादत और संयम बरतते है। ऐसे में राज्य के कद्दावर नेता आजम खान को परिवार समेत जेल से रिहा करने का फैसला सीएम को करना चाहिये।  उन्होंने साथ ही योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि वे दुर्भावना से आजम खान के पीेछे पड़े हुए है। राज्य सरकार जिस तरह से एक पूर्व सम्मानित नेता के साथ व्यवहार कर रही है वो कहीं से भी ठीक नहीं है।


मालूम हो कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनकी पत्नी तथा बेटा भी इस समय जेल में बंद है। जिसको लेकर अखिलेश ने रमजान के पवित्र दिनों का याद दिलाकर सीएम से अपील की है कि रोजे का फर्ज अदा करने खान परिवार को रिहा किया जाना चाहिये। आजम खान रामपुर से लोकसभा सांसद है। वे राज्य के कई बार मंत्री रह चुके है। उन्होंने कहा कि आजम खान जेल में बीमार है। लेकिन सरकार उनका ख्याल ठीक ढ़ंग से नहीं रख रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के योगी सरकार ने फर्जी मुकदमे के तहत आजम खान को जेल भेजा है। उनकी छवि बिगाड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के आचरण से समाज बुरी तरह आतंकित है। जिससे असुरक्षा की भावना फैल रही है।


Post a Comment

أحدث أقدم