मुंबई/अक्षर सत्ता। अभिनेत्री गौहर खान के फिल्म करिअर पर एक ब्रेक लग गया है। बहरहाल इन दिनों घर में बैठकर वह अपनी निजी जिंदगी में मशगूल हैं। वह बताती हैं, ‘इस लाॅकडाउन ने मुझे बहुत सारा वक्त दे दिया है। इस समय मैं घर के कई अधूरे काम पूरे कर रही हूं। अब जैसे कि घर के परदे बदलने थे। कई अच्छी डिशेज जिन्हें मैं बहुत मिस कर रही थी। उनका मज़ा अब मैं घर पर ही ले रही हूं। खास तौर से पनीर के कुछ आइटम मुझे बहुत पसंद हैं। नाॅनवेज मैं बहुत कम खाती हूं। दाल मक्खनी और कुछ वेजीटेबल से मेरा काम चल जाता है। खाने-पीने और मनोरंजन के साथ ही मैं कुछ अच्छे पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल रही हूं। लोगों को सजग करना मेरा भी जिम्मेदारी है। कोरोना को लेकर किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी से मैं दूर रहती हूं। इसलिए सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हूं। ’ 14 साल के अपने कॅरिअर में ‘आन’,’राॅकेट सिंह’,’गेम’, ‘इश्कज़ादे’, ‘क्या कूल हैं हम-3’ जैसी फिल्मों में दिखाई पड़ चुकी गौहर फिल्मों से काफी दूर जा चुकी हैं। वह कहती हैं कि मैं फिल्मों का ज्यादा इंतजार नहीं कर रही हूं। इसलिए पिछले दो साल से मैने वेब सीरीज़ को समय देना शुरू कर दिया। लाॅक डाउन के बाद मैं एक नई वेब सीरीज़ की शूटिंग शुरू कर दूंगी।’
वेब सीरीज़ में दिखाई देंगी गौहर खान
अक्षर सत्ता
0
Tags
मनोरंजन/खेल
إرسال تعليق