जबलपुर/अक्षर सत्ता। साहब ! मछरहाई में एक युवक बहुत की कम दाम में एक्टिवा बेच रहा है, ऐसा लग रहा है कि गाड़ी चोरी की है, आप जाकर देखें। यह सूचना लार्डगंज थाना पुलिस को मुखबिर से मिली, जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर घेराबंदी की।
थाना प्रभारी मधुर पटैरिया ने बताया कि मछरहाई क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में वाहन बेचने की फिराक में ख़ड़े19 वर्षीय युवक सौरभ बर्मन को पुलिस ने दबोचा, जिसके बाद उससे चोरी की तीन मोटरसाइकिलें और एक्टिवा बरामद हुई हैं।
आरोपी से ये हुआ खुलासा-
टीआई श्री पटैरिया ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सौरभ, लटकारी का पड़ाव में रहता है। उसने थाने में पूछताछ के दौरान एक्टिवा वाहन गत14 को सुबह बंदकुआं नया मोहल्ला ओमती से चुराना बताया, जबकि 2 मोटर सायकिल 8 अप्रैल को चरहाई एवं चिरायु अस्पताल के सामने से तथा एक मोटर सायकिल 14 अप्रैल की रात में चुराकर घर में छिपाकर रखना बताया।
ये वाहन किए बरामद-
पुलिस ने सौरभ की निशानदेही पर एमपी 20 एम.आर. 6884, पल्सर क्रमांक एमपी 20 एनआर 0898 तथा हॉण्डा लियो क्रमांक एमपी 20 एन.बी. 7871, बरामद कर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किय है।
ये रही दबिश टीम-
टीआई मधुर पटेरिया, अनिल मिश्रा, रामप्रसाद मरावी, अरविन्द सिंह,ओपी उपाध्याय, वीरेन्द्र उइके, अरूण कुमार, प्रदीप उइके, गौरव सोनी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
एक टिप्पणी भेजें