52,339 संक्रमित, कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी से दहशत


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। देश में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है जो रुकने का नाम नहीं ले रहा। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 49,570 पहुंच चुकी है जिसमें से 33,563 मामले सक्रिय हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या 14,306 है जबकि इस वायरस से 1,697 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।



देश में अभी तक 1768 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा।
14911 लोगों ने कोरोना को  हराया। 
देश में 52,339 हुई संक्रमितों की संख्या, कोरोना की दहशत।
महाराष्ट्र में 1233 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 16 हजार के पार
24 घंटे में 126 मरीजों की मौत, 2958 नए मामले मिले।
आगरा में कोरोना के मरीजों पर दवाइयों का परीक्षण शुरु।
दिल्ली पुलिस में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि, भारत नगर थाने के कॉन्स्टेबल ने जान गंवाई। 
दिल्ली में कोरोना के 5104 केस एक्टिव, 17 मरीज वेंटीलेटर पर 
राजस्थान में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए।
मंगलवार को इंदौर में कोरोना वायरस के 27 नए केस मिले। 
त्रिपुरा में BSF के 13 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए, राज्य में संक्रमितों की 42 संख्या। 
गाजियाबाद में 31 मई तक धारा-144 लागू रहेगी। 


राज्यों की स्थिति
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,525 पर पहुंच चुका है जिसमें से 617 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,819 लोग अब तक ठीक हुए हैं। वह दूसरे नंबर पर गुजरात में 6,245 लोग संक्रमित है वहीं मरने वालों का आंकड़ा 368 है और 1,381 लोग ठीक हो चुके हैं।


तीसरे नंबर पर दिल्ली है जहां पर 5,104 लोग संक्रमित है और 64 लोगों की मौत हुई है यहां पर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,468 है। चौथे नंबर पर तमिलनाडु है जहां पर इस वायरस की चपेट में 4,098 लोग हैं, 33 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं ठीक होने वाले की संख्या 1485 है। पांचवे नंबर पर राजस्थान है यहां पर इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,198 है, वही 89 लोगों की अब तक मौत हुई हो चुकी है जबकि ठीक होने वालो की संख्या 1525 है।


बिहार में 31 मई तक सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द
देश की स्थिति को देखते हुए सबसे ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिसकर्मियों पर जिम्मेदारियां है ऐसे बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को और मौजूदा हालात को देखते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों और कर्मचारियों की छुट्टी 21 मई तक रद्द कर दी है सरकार ने बताया कि इन दिनों 362 ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों की पहचान की गई है जो अस्पताल में मौजूद नहीं थे इसे लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगी गई है वही उनके ऊपर आपदा अधिनियम 2005 और महामारी रोग अधिनियम एक 897 के तहत कार्यवाही होगी।


Post a Comment

أحدث أقدم