आइसोलेशन सेंटरों में खाना-पानी मुहैया कराये दिल्ली सरकार : हाईकोर्ट

                                                   


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी सरकार को निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी में पृथक केंद्र में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों को अलग से खाना और पानी मुहैया कराएं। जस्टिस नवीन चावला ने यह निर्देश उस याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया, जिसमें कहा गया है कि इंडोनेशिया से लौटने के बाद कुछ लोगों को सुल्तानपुरी इलाके में स्थित फ्लैटों में पृथकवास में रखा गया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन उन्हें खाने और पानी की आपूर्ति उन लोगों के साथ की जा रही है, जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट से कहा कि पृथक केंद्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को अलग से ही खाने और पानी की आपूर्ति की जा रही है। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि याचिका दायर करने के बाद यह किया गया है। अदालत ने कहा कि सरकार ने आश्वस्त किया है कि खाना, पानी और अन्य सुविधाएं अलग से मुहैया कराई जा रही हैं और पृथक केंद्रों में कोविड-19 से संक्रमित लोगों को अलग से ही उपलब्ध कराई जाएंगी। अदालत ने कहा कि दिल्ली सरकार इस कथन को पूरा करने के लिए बाध्य है और इसके साथ ही याचिका का निस्तारण कर दिया।


Post a Comment

और नया पुराने