आप सांसद संजय सिंह बोले- केजरीवाल की बुराई के चक्कर में केंद्र का अस्पताल दिखा गए सिरसा


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 
दिल्ली में अस्पतालों की बदहाली को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा और उसकी सहयोगी अकाली दल के बीच ठन गई है। बता दें कि भाजपा और अकाली दल के नेता दिल्ली के अस्पतालों की बदहाली को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। कोरोना संकट के बीच आप सांसद में अब इसको लेकर भाजपा और अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को आड़े हाथ लिया है। 


आप सांसद संजय सिंह का कहना है कि अकाली नेता केंद्र सरकार के अधीन आते RML अस्पताल की बदहाली दिखाकर अपना ही विरोध करने लगते है। हमनें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को RML अस्पताल में इलाज, खाने के इंतज़ाम को लेकर पत्र लिखा है। अब मनजिंदर सिरसा को भी अस्पताल की बदहाली पर केंद्र सरकार को पत्र लिखना चाहिए।'


संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'भाई @mssirsa जी आपका बहुत धन्यवाद आपने RML अस्पताल में भोजन की बदइंतजामी की ओर देश का ध्यान आकृष्ट किया मैंने इस सम्बंध में @drharshvardhan जी को पत्र लिख दिया है आप भी अवश्य लेटर लिखें।' 


एक अन्य ट्वीट में वह लिखते हैं, '@ArvindKejriwal जी का विरोध करने के चक्कर में भाजपा और अकाली दल कभी कभी अपना ही विरोध करने लगते हैं देखिये इस विडियो को मामला है केन्द्र सरकार के Hospital RML का विरोध हो रहा है, @ArvindKejriwal का ग़ज़ब हाल है।'


दरअसल सिरसा ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी... दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के मरीज़ों को बहुत बुरा खाना मिल रहा है...जिसे खाकर मरीज़ और बीमार हो रहे हैं अगर दिल्ली सरकार चाहे तो गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब कोरोना मरीज़ों को पौष्टिक, साफ़ सुथरा और भरपूर खाना देने के लिये तैयार है।'



उधर, आप ने अपने ट्वीट में दिल्ली सरकार के अस्पतालों की तस्वीर भी पेश की है। पार्टी लिखती है, ArvindKejriwal सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को हमेशा ही अपनी प्राथमिकता में रखा है जिसकी वजह से कोरोना संकट में सभी अस्पताल अपने मरीजों का पूरा ख्याल रख रहे हैं। देखिए दिल्ली सरकार के अस्प्तालों की कैसी है व्यवस्था।'


Post a Comment

और नया पुराने