अगले 10 दिन में 2600 ट्रेनें चलाएगा रेलवे

                     


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। रेलवे की अगले 10 दिनों में 2600 ट्रेन चलाने की योजना है। इतनी ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अबतक चलाई जा चुकी हैं। ट्रेनों के संचालन को लेकर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी स्टेशनों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि अबतक कुल 26 लाख से ज्यादा यात्री ट्रेनों में सफर कर एक राज्य से दूसरे राज्य या शहर पहुंच चुके हैं। हमारी योजना है कि अगले 10 दिनों में 36 लाख लोगों को यात्रा करवाई जाए। महामारी से धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौटने की दिशा में रेल मंत्रालय एक जून से 200 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाएगा।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के मुताबिक हर स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। 20 मई को सबसे ज्यादा 279 ट्रेनें चलीं और 4 लाख यात्रियों ने यात्रा की। कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में चलाई जा जा रही है।


 


 


Post a Comment

أحدث أقدم