अखिलेश ने पूछा- कोरोना में बढ़ती परेशानियों के बीच हवाई जहाज से पुष्प वर्षा का क्या औचित्य?

                           
नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूछा है कि जब कोरोना संक्रमण में लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं और मजदूरों तक से भाड़े का पैसा वसूला जा रहा है, ऐसे में हवाई जहाज से पुष्प वर्षा का क्या औचित्य है? इसके साथ ही अखिलेश ने हंदवाड़ा में 2 अफसर, 3 जवानों के शहीद होने पर भी दुख जाहिर किया है।
अखिलेश अपने एक ट्वीट में लिखते हैं, 'उप्र के विभिन्न कवॉरेंटाइन सेंटर्स से बद-इंतज़ामी की ख़बरें आ रही है. कहीं इसके ख़िलाफ़ भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं को शासन-प्रशासन की धमकी मिली, कहीं खाने-पीने के सामान की कमी की शिकायत के बदले व्यवस्था को सुधारने का थोथा आश्वासन, ऐसे में हवाई जहाज से पुष्प वर्षा का क्या औचित्य?'
अपने एक और ट्वीट में सपा अध्यक्ष लिखते हैं, 'ट्रेन से वापस घर ले जाए जा रहे गरीब, बेबस मज़दूरों से भाजपा सरकार द्वारा पैसे लिए जाने की ख़बर बेहद शर्मनाक है. आज साफ़ हो गया है कि पूँजीपतियों का अरबों माफ़ करनेवाली भाजपा अमीरों के साथ है और गरीबों के ख़िलाफ़। विपत्ति के समय शोषण करना सूदखोरों का काम होता है, सरकार का नहीं।'
अपने एक और ट्वीट में सपा अध्यक्ष लिखते हैं, 'ट्रेन से वापस घर ले जाए जा रहे गरीब, बेबस मज़दूरों से भाजपा सरकार द्वारा पैसे लिए जाने की ख़बर बेहद शर्मनाक है. आज साफ़ हो गया है कि पूँजीपतियों का अरबों माफ़ करनेवाली भाजपा अमीरों के साथ है और गरीबों के ख़िलाफ़। विपत्ति के समय शोषण करना सूदखोरों का काम होता है, सरकार का नहीं।'
इसके साथ ही उन्होंने हंदवाड़ा मुठभेड़ पर भी ट्वीट किया है। वह इस प्रकार है, 'आज भारतीय सेना ने अपनी शौर्यता का परिचय देते हुए कश्मीर के हंदवाड़ा में 2 आतंकियों को मारकर, एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम किया है. हमले में 2 अफसर, 3 जवानों का शहीद होना अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना एवं अमर शहीदों को शत-शत नमन व भावभीनी श्रद्धांजलि!'


Post a Comment

और नया पुराने