अंधरे में पहुंच गई पुलिस...जानिये क्या हुआ!



जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। थाना बेलखेड़ा में नर्मदा और हिरन नदी से रेत का खनन रोकने पुलिस की  नजर चौबीस घंटे लगी रहती हैं। इस वर्ष जनवरी माह से करीब डेढ़ दर्जन कार्रवाई कर चुकी थाना टीम ने बीती शाम के बाद हाइवा में रेत लोडिंग कर रहे मजदूरों पर दबिश दी। हालांकि पुलिस को देखकर मजदूर और वाहन का चालक फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने वाहन जब्त कर थाने पहुंचाते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
           थाना प्रभारी बेलखेड़ा निरूपमा पाण्डे ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 7.15 बजे पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना के बाद मालाखुर्द में घेराबंदी कर दबिश दी।
मौके पर गांव के बाहर रेत के स्टाक पर मजदूरों के द्वारा एक हाईवा भरा जा रहा था, पुलिस को देखकर मजदूर एवं हाईवा का चालक मौके से भाग गए। रेत के स्टाक के पास से एक सफेद नीले रंग का हाईवा जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं है एवं सामने वाले कांच पर हिन्दी में पुष्पांजली एवं पूंछ लिखा हुआ है।
पुलिस ने अवैध रूप से रेत का परिवहन के मामले में वाहन जब्त करते हुए हाईवा चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है


Post a Comment

और नया पुराने